पाठ से
वे लोग समुद्र की यात्रा कर रहे थे। समुद्र यात्रा में भी उन्हें पानी की समस्या क्यों हुई?
समुद्र का पानी किसी भी काम के लिए उपयुक्त नहीं होता उसमे नमक की मात्रा काफी अधिक होती है और इसी कारण समुद्र का पानी न तो पीने योग्य होता है और न ही नहाने योग्य। नहाने से बदन में चिपचिपाहट हो जाती है। अत: समुद्र में यात्रा करते समय प्रर्याप्त मात्रा में पानी होना आवश्यक है|